लाडपुरा: चंबल नदी की अप स्ट्रीम क्रेशर बस्ती के निकट युवक का शव मिला, निगम गोताखोरों ने किया रेस्क्यू
Ladpura, Kota | Nov 3, 2025 शहर के दादाबाड़ी इलाके की चंबल नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस की सूचना पर नगर निगम की गोताखोर टीम ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सपुर्द किया नगर निगम रेस्क्यू टीम के विष्णु श्रंगी ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुँच कर शव को चम्बल नदी से बाहर निकाला है।उसके पास कुछ दस्तावेज मिले है जिससे पहचान नही हुई