किशनगंज: केलबाडा से निकला काफिला चीता धीरा कूनो से गांधी सागर अभयारण्य पहुंचा
जानकारी गुरुवार दोपहर 12 बजे मिली मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क से एक मादा चीता धीरा को गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रांसलोकेट किया गया। 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर चीता केलवाड़ा होकर गांधीसागर अभयारण्य पहुंची। वन विभाग की टीम ने विशेष प्रोटोकॉल के साथ चीते को नई जगह पर पहुंचाया।