माकड़ोन: तराना: चंदन व्यायाम शाला अखाड़े में कुश्ती के गुर सीखकर तैयार हो रहे पहलवान
Makdon, Ujjain | Nov 5, 2025 बुधवार शाम 6 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना क्षेत्र में कुश्ती खेल काफी लोकप्रिय है। धार्मिक कार्यक्रमों में आयोजित होने वाले दंगल में अनेक नामी पहलवान भाग लेते हैं। कुश्ती के प्रति रुझान को देखते हुए चंदन व्यायाम शाला अखाड़े में सालो से पहलवान तैयार किए जा रहे हैं।चंदन व्यायाम शाला आखाड़ा साल 1998 में शुरू हुआ था, सुनिए चंदन व्यायाम शाला के उस्ताद को