ऊंचाहार: दुर्गाबख़्श का पुरवा सरेनी गांव से लापता बालक का नहीं मिला सुराग, खोजबीन जारी
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाबख्श का पुरवा सरेनी गाँव की पुष्पा पत्नी रमेश ने मंगलवार की शाम,जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवम्बर को उनका दस वर्षीय बेटा उज्ज्वल दोस्तों के साथ खेलने गया था।जिसके बाद वापस लौटकर नहीं आया, काफी खोजबीन के बाद भी बालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बालक की खोजबीन कर रही है।