आज़मगढ़: भाजपा नेता हरिवंश मिश्रा ने कहा, देश में शांति और अमन-चैन विपक्ष को पसंद नहीं, विपक्ष भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है
भाजपा नेता हरिवंश मिश्रा ने कहा कि 2014 से देश में मोदी जी की सरकार है और 2017 से यूपी में योगी जी की सरकार है दंगा सुनने प्रदेश बन गया है यूपी लेकिन विपक्ष है कि उसके पेट में दर्द हो रहा है गलत मुद्दे के साथ भड़काऊ बयानबाजी कर देश में अमन चैन छीना चाहते हैं लेकिन जनता समझदार है भाईचारे का उत्तर प्रदेश है नेपाल बनाना चाहते हैं विपक्ष को शर्म आनी चाहिए