गढ़वा: गढ़वा: ऑनलाइन मंगाए पनीर में मिली सड़ांध, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया सैंपल, जांच शुरू
Garhwa, Garhwa | Oct 8, 2025 सावधान! अगर आप ऑनलाइन खाद्य सामग्री मंगाते हैं तो ध्यान दें। गढ़वा में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नरेंद्र तिवारी ने रिलायंस जियोमार्ट गढ़वा से मंगलवार की संध्या मंगाए गए अमूल पनीर में सड़न पाई है। पनीर की समाप्ति तिथि 20 अक्टूबर 2025 थी, लेकिन खोलने पर यह बदबूदार और खराब था। आधा पनीर उबालने पर भी दुर्गंध नहीं गई। श्री तिवारी ने इसे जिला खाद्य सुरक्षा पदाधि