करछना के रामपुर हल्दी व रामपुर के पास बीते कई वर्षों से मिट्टी प्लांट का संचालन किया जा रहा है। मिट्टी प्लांट से फैल रही प्रदूषण से ग्रामीण परेशान हैं। प्लांट से उठने वाली अत्यधिक धूल,मिट्टी और धुएं के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। साथ ही तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि धूल अधिक उठाने से सांस लेने में परेशानियां हो रही है।