बहराइच: जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया, न्यायिक कार्य से हुए विरत
दीवानी न्यायालय स्थित जिला बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार सुबह 11 बजे अधिवक्ताओं की ओर से एक साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पयागपुर के न्यायालय के चल रहे बहिष्कार के संबंध में चर्चा की साथ ही साधारण सभा में वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।