पौड़ी: आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू करने के लिए पौड़ी में जवानों का करवाया गया व्यवहारिक अभ्यास
Pauri, Garhwal | Oct 1, 2025 मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के निर्देशन तथा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के नेतृत्व में फायर स्टेशन पौड़ी परिसर में एक विशेष Rope Rescue Mock Dril आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं — जैसे खाई में वाहन गिरना, ट्रैकिंग के दौरान फिसलना, खड़ी ढलान पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू या प्राकृतिक आपदा आदि।