बिलग्राम: विद्युत लाइन से झुलसे DJ ऑपरेटर की इलाज के दौरान 12 दिन बाद मौत, मूर्ति विसर्जन में पिकअप पर DJ तैयार करते समय लगा करंट
Bilgram, Hardoi | Sep 17, 2025 सांडी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज में विद्युत लाइन से झुलसे डीजे ऑपरेटर की इलाज के दौरान 12 दिन बाद मौत हो गई है मूर्ति विसर्जन में पिकअप पर डीजे तैयार करते समय लगा था करंट।नवाबगंज मोहल्ला निवासी अमन पुत्र प्रेमचंद्र डीजे ऑपरेटर का काम करता था वह 5 सितंबर को मूर्ति विसर्जन में पिकअप पर डीजे तैयार कर रहा था ऊपर से निकली विद्युत लाइन छूने से लगा था करंट