साईं खेड़ा: नगर साइन खेड़ा के CPA विद्यालय में योग वार्षिक उत्सव, स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया कला का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साईंखेड़ा नगर में डीबीए विद्यालय में योग वार्षिक उत्सव संबंध हुआ है शुक्रवार शाम 6: से रात्रि 11 के बीच, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के माता-पिता सहित समाजसेवी नागरिक स्थानीय आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, हमने शुक्रवार रात्रि में जाकर जानकारी ली युग वार्षिक उत्सवसंपन्न हुआ। साईं खेड़ा नगर में बच्चों ने प्रस्तुति दी।