चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर अतरिया निवासी रागिनी निषाद के प्रार्थना पत्र पर पुलिस तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मार पीट का मुकदमा दर्ज किया है। रागिनी निषाद ने चौरीचौरा पुलिस को बताया कंबाइन मशीन को लेकर धान कटवाने के लिए खेत में ले जा रहा था। इसी दौरान कंबाइन मशीन का एक पहिया पड़ोसी अभयानंद के खेत में चला गया था।