माण्डलगढ़: मांडलगढ़ मंडी में किसानों को राहत की सौगात, 18 प्रकरणों पर ₹36 लाख की सहायता राशि मंजूर
मांडलगढ़ कृषि उपज मंडी समिति में मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के तहत मंडी स्तरीय समिति की बैठक हुई। उपखंड अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंडी सचिव ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि बैठक में 20 प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिनमें से 18 को मंजूरी देते हुए 36 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई।