हरिद्वार: जगजीतपुर के पास आम के बाग में पेड़ से लटका शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर के पास आम के बाग में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव बरामद होने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त यशपाल के रूप में हुई है जो शाहपुर शीतला खेड़ा गांव का निवासी है। पिछले एक सप्ताह से घर नहीं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।