करछना: भरहा गांव के सामने करछना पचदेवरा मार्ग पर टोल प्लाजा संचालक द्वारा हाइट गेज लगाए जाने से लोगों को हो रही परेशानी
तहसील करछना क्षेत्र के भरहा गांव के सामने करछना पचदेवरा मार्ग पर मुंगरी गांव स्थित संचालित हो रहे टोल प्लाजा के संचालक द्वारा लोहे का हाइट गेज लगा दिया गया है। हाइट गेज लगाए जाने से छोटे वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों को भी ट्रैक्टर पर सामान लाद कर आवा गमन करने में दिक्कत हो रही है। जिसका एक वीडियो मंगलवार शाम 5 बजे करीब सामने आया।