कुचामन सिटी: कुचामन के व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बंगाल से तीन इनामी शूटरों को गिरफ्तार किया
कुचामन के व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से पुलिस ने एक-एक लाख रुपए के तीन इनामी शूटरों को गिरफ्तार किया। बंगाल पुलिस की मदद से पुलिस ने महेश गणपत एवं धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में एक आरोपी जुबेर अहमद अभी भी फरार है। आरोपियों को लाने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है।