छतरपुर: एक गांव अब भी सड़क और शिक्षा से वंचित , जनप्रतिनिधियों के वादाखिलाफी से ग्रामीण दुःखी #Jansamasya
ग्रामीणों का आरोप – प्रतिनिधि केवल चुनाव में करते हैं वादे छतरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत दीनादाग का वार्ड संख्या 12, देवताही चकला , आज भी विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर है। लगभग 150 से 200 की आबादी वाले इस गांव में अब तक न सड़क बनी और न ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कोई व्यवस्था है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर सड़क निर्म