तमकुही राज: पंसरवा में 28 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के पंसरवा गांव में 28 वर्षीय युवक का शव महुआ के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी बाबूलाल पुत्र राधा प्रसाद के रूप में हुई है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर समउर चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद तमकुहीराज थाना पुलिस और जिला फॉरेंसिक टीम भी पहुँची है।