इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चार में से दो समूह में सिंचाई पानी की मांग को लेकर आज बुधवार शाम 4:30 बजे एडीएम कार्यालय में जीकेएस के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। जीकेएस के जिला महासचिव वीरदीप सिंह ने बताया कि अगर किसानों को समय पर सिंचाई पानी नहीं मिलता है तो फसल खराब हो जाएगी। किसानों ने मांगे नहीं माने जाने पर प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी।