संविधान दिवस पर स्वराज सेना ने किया विरोध, पेश की पाँच सूत्रीय मांगें, आरक्षण और श्रम कानून पर सरकार की उदासी
बुधवार को दोपहर 2:00 बजे, संविधान दिवस पर स्वराज सेना का विरोध स्वर, पाँच सूत्रीय मांगें पेश,आरक्षण, श्रम कानून और स्थानीय भर्ती पर सरकार की उदासीनता पर सवाल, बिलासपुर में संविधान दिवस पर छत्तीसगढ़ स्वराज सेना ने कलेक्टर को पाँच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए सरकार की नीतियों पर नाराज़गी जताई। संगठन ने मछुआरा समाज के आरक्षण बहाली, स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले