डिंडौरी जिले के कारो पानी गौशाला के आस पास पास उचित देखभाल के अभाव में गायों की मृत्यु होने पर उनके अवशेष जगह-जगह फैले हुए हैं ,गौ सेवक रोहित कांस्कार ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया । दरअसल गौशाला के आसपास फैले मृत गायों के अवशेष से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है ।