साढौरा: सढौरा पीरभोली के किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत कर खेत के पास हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को रोकने की मांग की
सढ़ौरा के पीरभोली के एक किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर उसके खेत के पास से हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को रोकने की मांग की है 13अक्टूबर सोमवार शाम 6बजे मिलीजानकारी से पीरभोली निवासी तेजपाल ने शिकायत में बताया कि उसके खेत के पास से हंसराज मिट्टी का खनन कर रहा है और लगभग 20फुट तक खनन कर चुका है जो कि नियमों के खिलाफ है। साथ लगते खेत से लगभग 20फुट मिट्टी उठान