दमयंती नगर: देहात थाना पुलिस ने इमलाई में अवैध पटाखा भंडारण पर छापा मारा, 60 पेटी पटाखे जब्त: सीएसपी
दमोह बीती रात देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा को टीम के साथ इमलाई में बने अवैध गोदाम से शुभम साहू के द्वारा शुभम पटेल के यहां भंडारण कर रखे 60 पेटी पटाखों को जप्त किया है। मामले में आज मंगलवार दोपहर 3 बजे सीएसपी एच आर पांडे ने देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा व टीम के साथ खुलासा करते हुए जानकारी दी।