पुरे बिहार प्रदेश के केशरवानी समाज की बैठक जहानाबाद के राजाबाजार स्थित एक निजी हॉल के सभागार में रविवार को संपन्न हुई , जिसमें केशरवानी समाज के वैसे लोगों को प्राइड ऑफ केशरवानी से नवाजा गया जो किसी भी कार्यक्षेत्र में कोई बढ़िया मुकाम हासिल किया हो , बैठक के बाद केशरवानी वैश्य सभा जहानाबाद नगर के महा मंत्री मनीष केशरी ने पत्रकारों से बात कर संध्या लगभग 5 बजे