दहगवाँ के साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को यूरिया खाद का लेट वितरण होने की वजह से साधन सहकारी समिति पर ठंड के मौसम में किसानो को लाइन में लगकर घंटो इंतजार करना पड़ा है। संबंधित सचिव द्वारा बताया गया दूसरी साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण करने गये थे इस वजह से दहगवाँ साधन सहकारी समिति पर लेट वितरण प्रारंभ हो सका है। गुरुवार को 2:00 बजे से खाद का वितरण हो सका है।