चास: बोकारो समाहरणालय में राजस्व एवं न्यायालय वाद मामलों की समीक्षा बैठक हुई
Chas, Bokaro | Sep 15, 2025 समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को *राजस्व एवं न्यायालय वाद मामलों* की समीक्षा बैठक *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी* ने किया। इस दौरान समीक्षा क्रम में *डीसीएलआर चास एवं बेरमो* को स्पष्ट निर्देश दिया कि *दाखिल खारिज अपील के मामलों पर नियमित सुनवाई कर इन्हें शीघ्र निष्पादित* करें। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के कारण आम जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना कर