आंवला-रसूला मार्ग पर सोमवार देर रात साढे सात बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने शराब भट्टी से पहले बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की शिनाख्त विनोद सिंह 35 वर्ष के रूप में हुई है।यह घटना सोमवार देररात आंवला से रसूला जाने वाले मार्ग पर शराब भट्टी से कुछ पहले हुई।