मुसाबनी: दुर्गम क्षेत्र में भी शासन की पहुंच: फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में मुखिया पोरमा बानरा ने कंबल वितरित किए
मुसाबनी प्रखंड के सबसे दुर्गम पहाड़ियों से घिरे फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में पंचायत की मुखिया पोरमा बानरा के नेतृत्व में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंचायत स्तर पर यह पहल कर क्षेत्र के गरीब और वंचित परिवारों को राहत पहुंचाई गई।