पट्टी: पूरेबाबू गांव में मकान निर्माण में अवरोध का आरोप, पुलिस से की गई शिकायत
कंधई थाना क्षेत्र के पूरेबाबू गांव निवासी कुसुम पांडे पत्नी धर्मराज ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि वह अपने हिस्से की भूमि में अपने मकान का निर्माण कराई है मकान निर्माण के दौरान से ही गांव का ही एक युवक जो रिश्ते में देवर लगता है तरह-तरह से हैरान परेशान कर रहा है। मामले में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में ही मुकदमा दर्ज कराया गया था। बावजूद इसके आ