खंडवा में ओंकारेश्वर ड्यूटी से लौट रहे एक पटवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। रास्ते में घोसली गांव के पास बाइक सवार पटवारी को आयशर गाड़ी ने टक्कर मारी दी। चपेट में आए पटवारी को सिर व सीने पर चोंटे आई, जिससे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सनावद में पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को शव खंडवा लाया गया जानकारी बुधवार दोपहर 2 बजे की है