करौली निवासी पीड़ित ने दबंग विपक्षियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम कार्यालय में की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Jan 11, 2026
डलमऊ थाना क्षेत्र के,करौली निवासी पीड़ित ने,रविवार को डीएम ऑफिस पहुंचकर,सरकारी भूमि पर दबंग विपक्षियों द्वारा किए जा रहे,अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र दिया है।और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पीड़ित ने बताया है कि मामले की शिकायत संबंधित,थाना व डलमऊ तहसील के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को,सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।