केवलारी: ग्राम खैरी में दो पक्षों में लाठी-पत्थर से मारपीट, चार घायल
Keolari, Seoni | Oct 21, 2025 ग्राम खैरी में दो पक्षों के बीच हुई लाठी पत्थर से मारपीट, चार घायल नगर केवलारी के समीप ग्राम खैरी में यादव एवं चौरसिया परिवार के बीच शासकीय जमीन को लेकर वाद विवाद एवं मारपीट हो गयी है जिसके कारण यादव परिवार के चार लोग घायल हो गये। जिनका इलाज सिविल अस्पताल केवलारी में जारी है। आज दिन मंगलवार की दोपहर 2 बजे करीब घायल राजेश यादव ग्राम खैर ने बताया कि मैं अपने