रामगढ़: गर्जिया बेतालघाट खैरना मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और टू-लेन बनाने के लिए शासन से ₹33.22 लाख की स्वीकृति मिली
राज्य योजना के तहत गर्जिया बेतालघाट खैरना मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के साथ टू-लेन बनाने के लिए शासन से 33.22 लाख की स्वीकृति प्रथम चरण के लिए मिल गई है। सोमवार पांच बजे विधायक सरिता आर्या ने बताया कि सड़क के टू-लेन बनने से सड़क पर जाम की समस्या दूर हो सकेगी।