राजातालाब: दुकान पर सामान लेने को लेकर दुकानदार से हुई मारपीट, पुलिस मामले की कर रही जांच
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र बुधवार दोपहर 01 बजे लखवा मनकैया मार्केट से एक मारपीट की घटना सामने आई। आपको बता दे कि डोमनपुर मनकैया निवासी सुभाष सोनकर के साथ दुकान पर सामान लेने को लेकर पहले विवाद हुआ और विवाद कुछ समय बाद मारपीट में बदल गया आरोप है खुशहाल और करन दोनों ने मिलकर सुभाष सोनकर के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की।