बकानी: बड़बड़ में पानी की टंकी पर चढ़े पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की उठी मांग
बड़बड़ के पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज हुवे मुकदमे को वापिस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। झालावाड़ जिले के बड़बड़ निवासी पूर्व सरपंच संतोष प्रसाद बामनिया के ऊपर (BNS) कि धारा 226 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया हैं, उसे वापिस लेने की मांग को लेकर सोमवार को शाम चार बजे सेकड़ो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और बताया की हमारे गांव बड़बड़ में 80 %जनसंख्या St /SC कि हैं हमारे हक़ और अधिकारों व सामाजिक सेवा कार्यों के लिए यह हमेशा संघर्ष शील रहे हैं