मुंगेली: मुंगेली व्यापार मेला: चौथे दिन कवि सम्मेलन में देर रात तक गूंजे तालियां और ठहाके
29 नवंबर 2025 दिन शनिवार को 7:00बजे मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन का कार्यक्रम बेहद भव्य और यादगार रहा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर से आए कवियों ने समाज, राजनीति, नारिशक्ति, सेना और धर्म जैसे विषयों पर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कवयित्री विभा सिंह की मां वीणापाणी वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।