शेखपुरा: जदयू, जनसूराज समेत कई दलों के दिग्गज नेताओं ने दोनों विधानसभा सीटों पर कराया नामांकन, कल अंतिम दिन
जिले के बरबीघा और शेखपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कई दिग्गज नेताओं ने अपना नामांकन करवाया। शेखपुरा से पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, बरबीघा से नए कुमार पुष्पांजय और बरबीघा से ही जनसुरज पार्टी से कैप्टन मुकेश ने अपना नामांकन कराया। गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन कराया। कल नामांकन का अंतिम दिन है।