उप प्रमुख ने सड़क किनारे बसे लोगों से सड़क में पानी नहीं बहाने की अपील केरेडारी उप प्रमुख अमेरिका महतो ने स्कूली बच्चों संग केरेडारी के ग्रामीणों से सड़क पर पानी नहीं बहाने की अपील की है! कहा है कि केरेडारी के बेल चौक से बाजार टांड़ तथा श्मशान घाट तक उक्त रोड के किनारे बसे ग्रामीण अपने अपने घरों का पानी सड़क पर सड़क को नाली समझ कर बहा देते है।