मेदिनीनगर (डालटनगंज): सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में नहीं हुआ कोई काम, केवल खानापूर्ति: रूचिर तिवारी, जिला सचिव, भाकपा पलामू
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने रविवार को पदयात्रा के आठवें दिन चैनपुर अंचल के ग्राम काराकाट, चोठासा, बुढ़ीवीर में जनसंपर्क किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर जिला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार की गलत नीतियों के कारण अभी तक किसानों से धान की खरीदगी नहीं हो पाई है।