बेगूसराय: जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्राथमिकता: एसपी
जिले में होने वाले 6 नवंबर को विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार की शाम 5:00 बजे मिली. इस संबंध में SP ने बताया कि सभी मतदान बूथ पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती की जाएगी. इससे पहले विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.