हरिद्वार: प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल मायापुर पहुंची, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल बुधवार को हरिद्वार पहुंची। मायापुर स्थित निरंजनी अखाड़े में उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि अनुराधा पौडवाल ने भजनों के माध्यम से सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा दिया है। निश्चित रूप से उन्होंने धर्म सेवा के साथ ही देश सेवा भी की है।