बूंदी: नवल सागर किनारे 'डेजर्ट सिंफनी' में कलाकारों ने बिखेरे राजस्थानी संस्कृति के रंग, प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक
Bundi, Bundi | Nov 9, 2025 बूंदी महोत्सव 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नवल सागर झील का किनारा शनिवार को राजस्थानी लोक कला की जीवंत प्रस्तुतियों से सराबोर हो गया। झील के किनारे सजे मंच पर आयोजित 'डेजर्ट सिंफनी' कार्यक्रम में कलाकारों ने एक साथ सुर-ताल मिलाकर ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में राजस्थानी गीतों और नृत्यों की ।