बड़गांव: उदयपुर में अन्नकूट महोत्सव की भक्ति लहर, मंदिरों में छप्पन भोग और दीप आरती से गूंजा कृष्ण भक्ति का उत्सव
आयोजकों ने बुधवार शाम 6 बजे बताया कि उदयपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के सलूंबर क्षेत्र में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण के अन्नकूट महोत्सव की धूम रही। ठाकुर श्री द्वारिकानाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए और भक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को दिव्य बना दिया। इसी तरह राजमहल परिसर स्थित चारभुजा बाणनाथ महादेव, चौबीसा समाज मं