खींवसर: टांकला में खेजड़ी के पेड़ पर शव लटकने के मामले में बेटी ने जताया हत्या का संदेह, खींवसर पुलिस कर रही जांच
खींवसर के टांकला में एक व्यक्ति का शव खेजड़ी के पेड़ पर लटका मिलने के मामले में बेटी ने हत्या का संदेह जताया है। मृतक की पहचान रामनिवास के रुप मॆं हुई है। मृतक की बेटी ने हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी है जिस पर खींवसर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम 8 बजे बताया कि शव सौंपने की कार्यवाही बुधवार को होगी। वहीं पुलिस जांच कर रही है।