नरसिंहपुर जिले में पाड़ाझिर नदी में बाइक समेत बहे दो युवक, एसडीआरएफ दूसरे की तलाश में जुटी
नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में बिलहरा नादिया गांव के पास स्थित पाड़ाझिर नदी में अचानक तेज बहाव आ गया। इस दौरान बिलहरा के दो युवक बाबूलाल ठाकुर और अमित जाट बाइक से नदी पार कर रहे थे। घटना सोमवार देर रात की है। तेज बहाव में दोनों युवक बाइक समेत बह गए। अमित जाट ने तैरकर अपनी जान बचा ली। बाबूलाल ठाकुर नदी में बह गया और अभी तक लापता है।