पीलीबंगा: पीलीबंगा क्षेत्र में डीएपी की काले बाजारी का आरोप, किसानों ने पकड़ा 30 बैग खाद से भरा टेंपो
पीलीबंगा क्षेत्र में आज बुधवार को किसानों ने अवैध रूप से बिना बिल के श्रीगंगानगर जिले में ले जाए जा रहे डीएपी के 30 बैग से भरा एक टाटा एस शैंपू पकड़ा। किसानों ने अवैध परिवहन को रोका ही नहीं बल्कि एक कृषि अधिकारी पर भी अवैध रूप से डीएपी उपलब्ध करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। मौके पर कृषि विभाग की अधिकारी पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।