बाली: 14 दिन से घर से निकली वृद्धा का शव रेलवे पटरियों और स्कूल के पीछे मिला, परिजन व पुलिस कर रहे थे वृद्धा की तलाश
बाली उपखण्ड क्षेत्र के नाणा थाना क्षेत्र चामुंडेरी राणावतान में बालिका विद्यालय के पीछे रेलवे पटरी के पास खाई में 14 दिन पहले घर से निकली वृद्धा शांति देवी सुथार का शव मिला । सूचना देने पर याकूब मोइला सहित थानाधिकारी रतन सिह ,ए एस आई शिवलाल राणा ,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिह,घनश्याम कुमार,मौके पर पहुचकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया