बारां: कोटा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोग्या जाति के लोगों ने किया आतंक, कीमती सामान ले उड़े, पीड़ित ने रिपोर्ट दी
कोटा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों समेत मोग्या जाति के लोगों का आतंक बना हुआ है। सोमवार रात को चोर एक जने के कीमत सामान ले उडे। कॉलोनी निवासी सुरेश जागा पुत्र भगवानलाल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की टंकी पर वाटर सप्लाई का कार्य देखता हूं। यहां पर मुझे 15-20 साल हो गए। यहां पर आए दिन चोरियां होती रहती है।