पातेपुर थाना की पुलिस ने पोखरा गांव में छापेमारी कर लगभग 18 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब को धंधेबाज ने पुआल के नीचे छुपा कर रखा था। पातेपुर SHO रौशन कुमार ने बुधवार की देर शाम 7 बजे के करीब मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पोखरा निवासी राजेश्वर राय के पुत्र आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी।