रुद्रप्रयाग: कोहरे और बारिश के बीच हेली सेवाएं नहीं हो पाईं प्रारंभ, 15 सितंबर से उड़ान होनी थी शुरू
सोमवार को करीब दस बजे आज प्रातः से ही केदारघाटी में कोहरा ओर हल्की बारिश जारी है। हेली पैडो के समीप तीर्थयात्री की भीड़ नदारद देखी जा रही हैं। आप को बता दें कि केदारघाटी में 15 सितंबर से हेली सेवाओं की उड़ान प्रारंभ थी। केदारघाटी में कोहरे और बारिश के बीच हेली सेवाएं प्रारंभ नहीं हो पाई।